बलिया में बाढ़ से दर्जनों गांव बने टापू : नहीं थम रहा गंगा नदी का बढ़ाव, बारिश छिड़क रही जख्म पर नमक




मझौवां, बलिया : गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार की सुबह 8 बजे नदी का जलस्तर गायघाट गेज पर 59.610 मीटर रिकार्ड किया गया, जबकि प्रति घंटे एक सेन्टीमीटर का बढ़ाव जारी है। यहां हाई फ्लड लेबल 60.390 मीटर है। नदी में अनवरत बढ़ाव से टेंगरही से लक्ष्मणपुर तक एनएच 31 से दक्षिण बसे गांव टापू बन गये है। वहीं, फ्लड एरिया के अधिकतर सम्पर्क मार्ग डूब गये है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कई जगह तो अभी नाव का भी इंतजाम नहीं है।
उफनाई गंगा की लहरें हाई फ्लड लेबल (उच्चतम जलस्तर) को छूने को बेताब दिख रही है। नदी और हाई फ्लड लेबल के बीच का फासला 78 सेंटीमीटर ही है। बाढ़ग्रस्त लोगों की मुसीबत बारिश ने और बढ़ा दी है। उधर, राजस्व गांव नौरंगा के पुरव चक्की-नौरंगा को निगलने को आतुर गंगा की लहरों का कहर जारी है। यहां के पीड़ित बक्सर-कोइलवर तटबंध से लगायत पंचायत के ऊंचे स्थान पर शरण लिए हैं। पीड़ित बस्तियों के लोगों को गंतव्य तक जाने के अलावा अपनी दिनचर्या पूरी करने में काफी दिक्कत हो रही है।
हरेराम यादव

Related Posts
Post Comments



Comments