बलिया में मुंशी प्रेमचंद जयंती पर कथा कहनी प्रतियोगिता, रिया ने मारी बाजी



बलिया : संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा मुंशी प्रेमचंद की कहानियों पर आधारित कथा कहनी प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित ड्रामा हाल में किया गया। प्रेमचंद जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 50 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया और प्रेमचंद की अलग-अलग कहानियों का बिना देखे पाठ किया। इसमें प्रथम स्थान राजकीय बालिका इंटर कालेज बलिया की 12वीं की छात्रा रिया वर्मा को मिला, जबकि सनबीम स्कूल अगरसण्डा की 9वीं की छात्रा अर्पिता यादव दूसरे व 11वीं की छात्रा अनुष्का तिवारी तीसरे स्थान पर रही।
9वीं की छात्रा तन्वी सिंह व इफरा वाहिद को सांत्वना पुरस्कार मिला। विजेताओं को संस्था की ओर से प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान दिया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर जैनेंद्र पांडेय, सतीश चंद्र कॉलेज में इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शुभनीत कौशिक और जनपद के वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार रामजी तिवारी शामिल रहे।
प्रोफेसर जैनेंद्र पांडेय ने कहा कि संकल्प संस्था का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। इससे नई पीढ़ी प्रेमचंद की कहानियों से तो परिचित होगी ही, उनमें कथा कहने की कला भी विकसित होगी। कहा कि संकल्प संस्था हर बार कुछ नया लेकर आती है। इस प्रतियोगिता से निश्चित रूप से साहित्य के प्रति बच्चों में रुझान बढ़ेगा। अपने प्रिय कथाकार को याद करने का इससे अच्छा माध्यम कुछ और नहीं हो सकता।
डॉ शुभनीत कौशिक ने कहा कि प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। संकल्प का यह अभिनव प्रयोग बहुत ही सराहनीय है। ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों की कल्पना शक्ति बढ़ती है। इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राजेन्द्र भारती, उपन्यासकार विनोद कुमार विमल, वन्दना गुप्ता, डॉ कादम्बिनी सिंह, समीर पाण्डेय, उपेन्द्र सिंह, डॉ अखिलेश सिन्हा, तुषार पाण्डेय, शिवम कृष्ण, रितिक, प्रीतम, रिया वर्मा, खुशी, भाग्यलक्ष्मी इत्यादि उपस्थित रहे। संचालन युवा रंगकर्मी ट्विंकल गुप्ता ने किया।

Comments