जी हां ! बलिया पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़े ट्रैक्टर चोर



Ballia News : फेफना थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी ट्रैक्टर मय ट्राली, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा दो नाजायज चाकू बरामद हुआ हैं।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को बलेजी चट्टी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रोहित कुमार (निवासी रेखहा, थाना रसड़ा) और मकरध्वज चौहान (निवासी तद्दीपुर, थाना गड़वार) बताया और ट्रैक्टर चोरी की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर कुछ देर बाद ट्रैक्टर लेकर आ रहे आशीष चौहान और गोलू यादव (निवासी बक्सर बिहार) को भी गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 27 जुलाई को डूमरी प्लांट से यह ट्रैक्टर चोरी किया गया था। पुलिस ने ट्रैक्टर, बाइक और दो अवैध चाकू बरामद कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। बाइक को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Comments