बलिया : बांसडीह लाठीचार्ज मामले में शासन की बड़ी कार्रवाई, CO का गैर जनपद स्थानांतरण




Ballia News : बांसडीह चौराहे पर बुधवार की शाम सड़क जाम के दौरान आमलोगों और महिलाओं पर पुलिस की लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार माने जा रहे सीओ बांसडीह प्रभात कुमार का स्थानान्तरण प्रदेश सरकार ने गैर जनपद कर दिया हैं। सीओ प्रभात कुमार को शासन ने कानपुर नगर जनपद में केन्द्रीय वस्त्र भंडार का पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है। जनप्रतिनिधियों व आमलोगों ने गुरुवार को सीओ बांसडीह प्रभात कुमार को घटना के लिए जिम्मेदार मानते हुए तत्काल पद से हटाने की मांग किया था।
गौरतलब हो कि बांसडीह में विद्युत करंट से एक किशोर की मौत के बाद परिजनों ने बुधवार की शाम को सप्तर्षि चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों का आरोप था कि पुलिस विपक्षी के रसूख के कारण कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जाम के दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सैकड़ों महिलाएं और पुरुष सड़क पर जमे रहे। उधर, महिलाओं ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। उपजिलाधिकारी अभिषेक प्रियदर्शी ने महिलाओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन प्रदर्शनकारी मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर कोतवाल ने मुकदमा दर्ज किया। एफआईआर की कॉपी देने के बावजूद जाम जारी रहा।
पुलिस ने शव को सड़क से हटाकर गाड़ी पर रखा तो स्थिति बिगड़ गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव से पुलिस बल पीछे हट गया। फिर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान पुलिस ने महिलाओं को जमकर पीटा। प्रकरण में सीओ सबके निशाने पर आ गये और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही थी।

Related Posts
Post Comments



Comments