बलिया पुलिस को देखते ही भागने लगा अमन, फिर...




Ballia News : फेफना थाना पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामले में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया। फेफना पुलिस को यह सफलता पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मिली है।
फेफना पुलिस टीम के उप निरीक्षक अशोक कुमार शुक्ला मय हमराह उप निरीक्षक सत्येन्द्र चौधरी, कां. इन्द्रजीत पाल व ओमप्रकाश के साथ देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे। इसी बीच, निधरिया की तरफ से नहर की दाहिनी पटरी से भगवानपुर की तरफ जा रहा रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा।पुलिस टीम की तत्परता से नहर के पास से व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अमन कुमार वर्मा पुत्र भृगुनाथ प्रसाद वर्मा (निवासी निधरिया, नई बस्ती, थाना फेफना) के रूप में हुई। जामातलाशी में उसके कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।

Related Posts
Post Comments



Comments