बलिया : मांगलिक कार्यक्रम में उलझे दो भाई-तीसरे पर वार, ट्रेन से कटा वृद्ध




ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत
बलिया : चितबड़ागांव में वाराणसी-छपरा रेल मार्ग पर शनिवार सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले 62 वर्षीय बाबुधन साहनी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने सुबह रेलवे लाइन के किनारे एक कटी लाश देखी। सूचना पर पहुंची चितबड़ागांव पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान की। मृतक जवहीं जगदीश पुर हथिलपुर बक्सर बिहार का रहने वाला था। चितबड़ागांव थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि वाराणसी से छपरा की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत होने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मांगलिक समारोह में झगड़ा, युवक पर हमला
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के एक्सार चौकिया गांव में शुक्रवार देर रात मांगलिक समारोह में हिंसक घटना सामने आई। सुरेन्द्र गोंड के पुत्र सागर के वरक्षा कार्यक्रम के दौरान दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। विवाद को शांत कराने की कोशिश कर रहे 28 वर्षीय परशुराम पर एक पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। लोगों ने घायल परशुराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन घायल परशुराम को मऊ के एक निजी अस्पताल ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments