Ballia News : दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, एसओ के खिलाफ वारंट




दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
बलिया : सिकन्दरपुर थाना पुलिस दहेज हत्या से संबंधित अभियुक्त धर्मेन्द्र वर्मा पुत्र कैलाश वर्मा (निवासी : महथापार, थाना सिकन्दरपुर, बलिया) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धारा 85, 80 बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त धर्मेन्द्र वर्मा को विधिक कार्यवाही के बाद चालान न्यायालय भेजा दिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, कां. अंकित यादव, अविनाश चौधरी व गिरिजा शंकर यादव शामिल रहे।
एसओ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
बलिया : मऊ जनपद के रानीपुर के थानाध्यक्ष राजीव सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। करीब दो साल पहले किशोरी के साथ दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के मामले में पेश नहीं होने से नाराज कोर्ट ने एसपी मऊ को छह जून तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। स्पेशल कोर्ट (पाक्सो एक्ट) प्रथम कान्त ने हाईकोर्ट के आदेश पर इस पत्रावली की सुनवाई हो रही है। कई बार सम्मन भेजने के बाद तत्कालिन नगर कोतवाल व मामले के विवेचक राजीव सिंह उपस्थित नहीं हो सके। इसके चलते इसकी सुनवाई पूरी नहीं हो पा रही है। कोर्ट का कहना है कि यह अवमानना के श्रेणी में आता है।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments