Ballia News : किशोर की मौत मामले में आया नया मोड़, परिवार में जगी न्याय की उम्मीद; जानिएं पूरा मामला 

Ballia News : किशोर की मौत मामले में आया नया मोड़, परिवार में जगी न्याय की उम्मीद; जानिएं पूरा मामला 

बलिया : 15 वर्षीय अल्तमस की मौत मामले में उभांव थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना से करीब एक माह बाद डीआईजी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दिया है।

गौरतलब हों कि छह अप्रैल की शाम बिल्थरारोड (वार्ड नंबर-13 जहीरगंज) निवासी शोएब अहमद के पुत्र अल्तमस का शव पोखरी में मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम भी कराया। मामले में शोएब अहमद ने उभांव पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई, पर कुछ नहीं हुआ। इसके बाद शोएब अहमद ने डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई। डीआईजी को दिए गए शिकायती पत्र में मृतक के पिता शोएब अहमद ने आरोप लगाया कि जहीरगंज निवासी साहब हुसैन एक वर्ष पूर्व मेरी गाड़ी का ड्राइवर था, जिसे मैं 15 हजार रुपया प्रतिमाह देता था। इसी दौरान साहब हुसैन मेरे घर जाकर एडवांस के रूप में कुछ पैसों की मांग की। पैसा नहीं देने पर उसने मुझे भविष्य में अंजाम भुगतने की धमकी दी।

शोएब अहमद का आरोप है कि साजिश के तहत साहब हुसैन ने अपने लड़के तौहीद से एक माह पूर्व अल्तमश से दोस्ती कराया। विगत छह अप्रैल की शाम तौहीद मेरे लड़के को घर से लेकर गया। इस दौरान मोहल्ले के तीन लड़कों के साथ मेरा पुत्र बगल की पोखरी में नहाने चला गया। नहाते समय तीनों लड़कों ने गहरे पानी की ओर अल्तमस को धकेल दिया, जिससे वह पानी में डूब गया।

यह भी पढ़े Happy Mother's Day : मां जैसा करता कोई प्रीत नहीं

देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर अल्तमस की तलाश शुरू की गई। मोहल्ले के लोग उसे ढूंढते हुए पोखरी के पास पहुंचे तो वहां अल्तमस का एक चप्पल पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी बीबी सिंह पोखरी में कूद पड़े और अल्तमस को मृत अवस्था में पोखरी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। इस बाबत सीओ आशीष मिश्र ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़े मनःस्थली में धूमधाम से मना Mother's Day, भावनात्मक रंगों से सराबोर रहा पूरा कार्यक्रम

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

थाना और चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर थाना और चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
UP News : यूपी के मेरठ जिले के लावड़ कस्बे में दबिश के दौरान महिलाओं को पीटने के मामले में...
भीषण Road Accident : बारात से लौट रही माजदा की ट्रेलर से टक्कर , 17 लोगों की मौत
शादी की रस्मों के बीच पहुंची महिला ने दूल्हे को चप्पलों से पीटा, दुल्हन पक्ष ने किया बेटी की विदाई से इंकार
12 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : रेलवे स्टेशन से चुराई गयी बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
बलिया : मां के साथ ननिहाल आई थी मासूम, बाइक बनीं काल
बलिया में पूर्व प्रधानाचार्य पंचदेव सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर दिखी 'पितृ भक्ति'