नवतपा शुरू : 9 दिन आसमान से बरसेगी आग, खुद का रखें ख्याल और करें ये काम




Ballia News : इस साल 25 मई से नवतपा की शुरुआत हो रही है जो 2 जून तक रहेगा। प्रत्येक वर्ष सूर्य 15 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में गोचर करता है और इन्हीं 15 दिन के शुरुआती नौ दिनों को नवतपा कहते है। नवतपा के दिनों में सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ेगी जिससे लोगों को तेज धूप और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा अर्थात नौ दिनों में सूर्य और पृथ्वी आमने-सामने होंगे।
इंदरपुर, थम्हनपुरा ज्योतिषाचार्य डॉ अखिलेश कुमार उपाध्याय बताते है कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोहिणी के तपने पर हवा, तूफान, आंधी आएगा। नवतपा में कम से कम हल्की बारिश तो जरूर होगी, और आखिरी दो दिनों तक आंधी-तूफान और बारिश की संभावनाएं बनने के योग रहेंगे। अधिक गर्मी पड़ने से चूहों, कीटों व अन्य जहरीले जीव-जन्तुओं के अण्डे समाप्त हो जाएंगे क्योंकि यह उनका प्रजनन काल होता है। इस दौरान सूर्य की आराधना करें व सुबह जल्दी उठकर सूर्य देव को जल अर्पित करें। शुभ फलों के प्राप्ति हेतु शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।
ज्योतिषाचार्य डॉ अखिलेश कुमार उपाध्याय बताते है कि पद्म पुराण के अनुसार इस समय धार्मिक और पवित्र पेड़-पौधे जैसे तुलसी, आंवला और पीपल आदि के पौधे लगाना बहुत शुभ माना गया है इससे अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य मिलेगा। नीम, बेल, बरगद, आम और इमली के पौधे लगाने से पाप कर्मों से छुटकारा मिलेगा। स्कंद पुराण के अनुसार नवतपा में गरीब और जरूरतमंदों में ऐसी चीजों का दान करें, जो गर्मी से राहत देने वाली हों। पशु और पक्षियों को खाना खिलाने से आपका मन शांत रहेगा गृह क्लेश दूर होंगे एवं आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।


Comments