बलिया Police को मिली सफलता, पांच वारंटी गिरफ्तार

बलिया Police को मिली सफलता, पांच वारंटी गिरफ्तार

बलिया : न्यायालय सीजेएम बलिया द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में नगरा थाना पुलिस ने पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही पूर्ण कर चालान न्यायालय भेज दिया।

थानाध्यक्ष कौशल पाठक के नेतृत्व में उप निरीक्षक छुन्ना सिंह मय हमराह ने धारा 147, 149, 323, 452 भादवि सुगई बनाम उमेश आदि में चन्द्रमा पुत्र राम अवध, मनोज पुत्र चन्द्रमा व उमेश पुत्र रामसुख (निवासी मलप हरसेनपुर, नगरा, बलिया) तथा  धारा 382 भादवि बनाम सुरेश आदि में गुड्डू पुत्र रामसागर व संजय पुत्र मोतीचन्द (निवासी रेकुंआ नसीरपुर, नगरा, बलिया) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कां. अजय त्रिपाठी, राजीव भारती, शुभम दूबे व विकास वर्मा शामिल रहे।

Tags:

Post Comments

Comments