Ballia Police को मिली बड़ी सफलता : चार दिन पहले चोरी गई तीन भैंस बरामद, दो शातिर गिरफ्तार




हल्दी, बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र से चार दिन पहले चोरी गई तीन भैंस को पुलिस ने बरामद करने के साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का यह कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दे कि हल्दी थाना क्षेत्र के बादिलपुर गांव निवासी सुनील कुमार यादव की 03 भैस 20 मई को चोरी हो थी, जिसकी सूचना के बाद मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस खोजबीन में जुटी थी।
रविवार को थानाध्यक्ष हल्दी विश्वदीप सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुनील कुमार अपने हमराही हेड कां. बृजेश यादव, कां. रामबाबू गोस्वामी व अभय कुमार सिंह के साथ हल्दी चट्टी के पास मौजूद थे। इसी बीच, मुखबिर खास की सूचना धारा 303 (2) बीएनएस से संबंधित चोरी गई तीन भैस को दो व्यक्ति लाखपुर के पास बेलहरी की तरफ जाने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में एक ने अपना नाम राजकिशोर यादव (28) पुत्र बच्चा यादव (निवासी ग्राम पीपरा थाना दुबहड़) व दूसरे ने पवन कुमार यादव (20) पुत्र लाल जी यादव (निवासी ग्राम शिवपुर थाना दुबहड़) बताया। मुकदमा वादी को मौके पर बुलवाकर भैंसों को तस्दीक कराया गया। तस्दीक हो जाने पर की यह भैंस मुकदमा उपरोक्त से संबंधित है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
आतीश उपाध्याय


Comments