बलिया में युवती की शिकायत पर वादा तोड़ने वाला युवक गिरफ्तार




बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं आपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व बैरिया थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने शादी का झांसा देकर अवैध सम्बन्ध बनाने तथा वीडियो वायरल करने की धमकी के साथ ही गाली देने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि अभिषेक गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता (निवासी बैरिया बदुरहा टोला थाना बैरिया जनपद बलिया) द्वारा शादी का झांसा देकर अवैध सम्बन्ध बनाया गया। वहीं, शादी करने की बात कहने पर गाली देने तथा जान से मारने के साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने धारा 69, 352, 351 (3) बीएनएस पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया।
इसी क्रम में रविवार को बैरिया थाना पुलिस टीम के उप निरीक्षक सुशील कुमार मय हमराह देखभाल क्षेत्र में मामूर थे, तभी मुखविर की सूचना पर अभियुक्त अभिषेक गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता (निवासी बैरिया बदुरहा टोला थाना बैरिया जनपद बलिया) को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कां. धर्मेन्द्र यादव व कां. मनीष कुमार गौड़ शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments