बलिया में हाफ एनकाउंटर : मुख्य हत्यारोपी के पैर में लगी गोली, दो बदमाश गिरफ्तार

बलिया में हाफ एनकाउंटर : मुख्य हत्यारोपी के पैर में लगी गोली, दो बदमाश गिरफ्तार

Ballia News : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात दो अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे कोतवाली पुलिस द्वार वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या में वांछित अभियुक्त अनिल यादव और उसका साथी का पीछा किया जा रहा था तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में मुख्य अभियुक्त अनिल यादव के पैर में गोली लगी और उसके साथ भाग रहे सतीश को पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां स्थिति खतरे से बाहर है। बदमाशों के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा तथा एक जिंदा और एक खोखा कारतूस के साथ ही एक अदद संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद हुई है। 

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े बलिया : DCM के तांडव में घायल एक और युवक ने तोड़ा दम

Tags:

Post Comments

Comments