दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन... जानिएं वजह और बदला रूट
On




वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जिवनाथपुर स्टेशन एवं ब्लॉक हट के मध्य तीसरी एवं चौथी लाइन के कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 मई, 2025 को चलने वाली 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी के स्थान पर संशोधित परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज छिवकी एवं जौनपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा तथा प्रयागराज छिवकी के स्थान पर प्रयागराज जं. पर 15 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया जायेगा।
-छपरा से 27 मई, 2025 को चलने वाली 01030 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के स्थान पर संशोधित परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव जौनपुर एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर नहीं रहेगा तथा प्रयागराज छिवकी के स्थान पर प्रयागराज जं. पर 15 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया जायेगा।
Tags:


Related Posts
Post Comments
Latest News
25 May 2025 23:22:46
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जिवनाथपुर स्टेशन एवं ब्लॉक हट के मध्य तीसरी...
Comments