बलिया में शराब दुकान के पीछे 27 पेटी में शराब बरामद, अनुज्ञापी और सेल्समैन पर मुकदमा




Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बैरिया थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने 27 पेटी में अवैध शराब बरामद किया है। बरामदगी के क्रम में पुलिस ने अनुज्ञापी कुन्दन सिंह व सेल्समैन (नाम पता अज्ञात) के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
उप निरीक्षक परमात्मा मिश्रा मय हमराह हेड कां. उमेश कुमार यादव, कां. सुरेश कुमार यादव व गिरीश चन्द्र निषाद के साथ रात्रिगस्त में में टोला सिवान राय में मौजूद थे। जरिए मुखबिर सूचना मिली कि चक्की चांददीयर स्थित अंग्रेजी/बीयर की दुकान के पीछे अंग्रेजी शराब के अनुज्ञापी व सेल्समैन मिलकर तीन प्लास्टिक की बोरी में अंग्रेजी शराब रखकर दुकान के पीछे झाड़ी में छुपाकर रखे है। उक्त शराब बेचने के लिए बिहार राज्य भेजी जाने वाली है। पुलिस टीम तत्काल पहुंची और तीन प्लास्टिक की बोरी बरामद हुई, जिसमे से दो बोरी में 18 पेटी 8 पीएम फ्रूटी व एक बोरी में छह पेटी 8 पीएम फ्रूटी तथा 03 पेटी ऑफिसर च्वाइस बरामद हुई।
प्रत्येक पेटी को खोलकर चेक किया गया तो प्रत्येक पेटी में 48 पीस फ्रूटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। 8 PM की पेटी में 1152 अदद फ्रूटी बरामद हुई, जिस पर अंग्रेजी में 8 PM SPECIAL BLAND OF SCOTCH INDIAN GRIAN WHISKY NET CONTENT 180 ML.तथा OFFICERS CHOICE की 144 फ्रूटी पर अंग्रेजी में OFFICERS CHOICE ORIGINL WHISKY SCOTCH MALTS FINEST INDIAN WHISKIES NET CONTENT 180 ML अंकित था।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments