शादी के मंडप से भागकर प्रेमी संग की थी खुदकुशी : परिवार ने नहीं लिया शिल्पा का शव, लावारिस हुआ अंतिम संस्कार

शादी के मंडप से भागकर प्रेमी संग की थी खुदकुशी : परिवार ने नहीं लिया शिल्पा का शव, लावारिस हुआ अंतिम संस्कार

प्रेमी युगल द्वारा खुदकुशी करने की घटना के बाद का दृश्य झकझोर देने वाला रहा, जिस परिवार में लाड़ दुलार से पली बढ़ी उस परिवार में शिल्पा के लिए एक आंसू नहीं बहा। शायद हादसा ही कुछ ऐसा रहा, जिसने परिवार की मर्यादा को तार तार कर पत्थरदिल बनने को मजबूर कर दिया।

बाराबंकी : बेटी शिल्पा, जो प्यार में सबकुछ छोड़ आई थी। मौत के बाद भी अपनों की बेरुख़ी के साए में अंतिम विदाई की राह देखती रही। कानूनन पुलिस ने शव को मर्च्युरी में रखवा दिया और 72 घन्टे तक परिजनों का इंतजार किया। परिवार या किसी रिश्तेदार के न आने पर शिल्पा का लावारिस के रूप में अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था कराई गई। कुछ समाजसेवियों की मदद से पुलिस ने कमरियाघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।

मामला मसौली थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली युवती शिल्पा गांव के ही भानुप्रताप से प्रेम करती थी। उसके साथ शादी भी करना चाहती थी, लेकिन परिवार ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी। शादी के दिन सात मई को सजे हुए मंडप से शिल्पा गायब हो गई। इसके बाद गांव के बाहर ही शिल्पा और भानुप्रताप के शव लटके मिले। पुलिस ने सूचना दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरे दिन शवों को परिवार को सौंपने की बात आई तो भानु प्रताप का शव परिवार ने लेकर अंतिम संस्कार कर दिया।

यह भी पढ़े Basic Education : स्कूल पेयरिंग के विरोध में बलिया के शिक्षकों ने भरी हुंकार

वहीं, शिल्पा के पिता ने शव लेने से इनकार कर दिया। वह कहते हैं "जिस दिन वह भागी, उस दिन हमने उससे सारे रिश्ते तोड़ दिए थे"। पुलिस प्रशासन, गांव के लोग, यहां तक कि रिश्तेदारों ने भी समझाने की कोशिश की, पर पिता के ज़ख्म इतने गहरे हैं कि उन्होंने माफ़ी के दरवाज़े भी बंद कर दिए। पूरे परिवार में कोई नहीं बचा, जिसने उसकी लाश को अपना कहा हो। माता, चाचा, भाई, बहन किसी का दिल नहीं पसीजा। इतना बड़ा परिवार और इतनी गहरी तन्हाई, शायद यही शिल्पा की सबसे बड़ी सज़ा थी।

यह भी पढ़े बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक... संगीन आरोप

सुसाइड नोट में लिखा : ‘प्यार करना सबसे बड़ी गलती’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के मंडप से फरार होकर प्रेमी संग मौत को गले लगाने वाली शिल्पा का एक सुसाइड नोट भी मिला था। शिल्पा ने साफ लिखा कि उन्होंने अपनी मर्जी से जान दी है। किसी को दोष न दिया जाए। नोट में कहा गया-‘हम जीते जी नहीं मिल सके, अब मर तो सकते हैं।’ इस पत्र में परिवार के रवैये पर तंज भी था। शिल्पा ने लिखा कि जब उसे पता चला कि उसके ‘जानू’ के खिलाफ घर वालों ने रिपोर्ट कराई है, तो वह बेहद टूट गई। उसे लगने लगा कि उसका प्यार करना अब अपराध बन गया है। उसने लिखा, ‘हमारे परिजन हमारी खुशी देख नहीं सके। प्यार करना हमारी सबसे बड़ी गलती थी।’

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी...
एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
Ballia Basic Education : स्कूल में रोली चंदन और पुष्प-वर्षा से बच्चों का अभिनन्दन
MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित
बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप
बुझ गया बलिया बेसिक का एक चमकता सितारा, नहीं रहे सहायक अध्यापक राकेश सिंह
01 जुलाई 2025 का राशिफल : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल