मनःस्थली में धूमधाम से मना Mother's Day, भावनात्मक रंगों से सराबोर रहा पूरा कार्यक्रम




Ballia News : मनःस्थली एजुकेशन सेंटर (MANASTHALI EDUCATION CENTRE) रेवती में मदर्स डे बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। माताओं के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों ने अपनी माताओं के लिए Makeover contest, Painting trade off, Watermelon, Musical chair & Golgappa eating इत्यादि से माताओं का भरपूर मनोरंजन किया। बच्चों द्वारा बनाए गए कार्ड्स और उपहारों ने माहौल को भावुक बना दिया। इससे पहले स्कूल प्रबंधक डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी व प्रिंसिपल चंद्र मोहन मिश्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
माताओं ने भी Ramp-walk तथा नृत्य संगीत में प्रतिभाग कर अपने लाडलों के प्रति प्यार और दुलार लुटाया। इस अवसर पर प्रबंधक व प्रिंसिपल ने संयुक्त रूप से एक्टीव मदर श्रीमती अनीशा जी एवं गीता जी तथा Eminent Mother के लिये श्रीमती प्रीति एवं श्रीमती स्मिता जी को सम्मानित किया गया। वहीं, Ennovative Mother के खिताब से श्रीमती रीना जी एवं श्रीमती प्रीति पांडेय जी को नवाजा गया।
प्रिंसिपल चंद्र मोहन मिश्र ने कहा कि मां और बच्चों का रिश्ता भावनाओं से ओत-प्रोत रहता है। मां ही बच्चों की पहली गुरू है। प्रिंसिपल ने बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन और उनके व्यक्तित्व को निखारने के लिए मां-पिता और शिक्षकों के बीच एक सकारात्मक समन्वय को बेहद आवश्यक बताया। कहा कि माता अपने बच्चों की प्रतिभा को पहचानें और उसके व्यक्तित्व को निखारने के लिए प्रोत्साहित करें। उनसे घर पर समय देकर बातचीत करें। उनकी शिकायतों को सुने और समाधान बतायें।
प्रबंधक डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम को प्रतिभा प्रदर्शन का एक अवसर बताया। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के सहारे बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायता मिलती है। बच्चे मानसिक रूप से मजबूत और संस्कारवान बनते हैं। प्रबंधक ने कार्यक्रम को भावनात्मक रूप देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के परिश्रम की भी प्रशंसा की।
प्रवीण सर के नेतृत्व में अनन्या, स्तुति, दिव्यांश सिंह, दिव्यांश वर्मा, शगुन एवं ऋद्धि ने अपने एंकरिंग से शमां बांध दिया। वहीं, शशि मिश्रा मैम, राहुल सर, विजय लक्ष्मी मैम, श्रेया, जया ओझा, अनिशा मैम, प्रीती, अंकिता मैम की शानदार कोरियोग्राफी के बदौलत कार्यक्रम का रंग कुछ अलग ही रहा।


Comments