बलिया में द्वितीय काशी : गंगा दशहरा पर महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम द्वारा शिवार्चन के साथ हुई गंगा महाआरती

बलिया में द्वितीय काशी : गंगा दशहरा पर महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम द्वारा शिवार्चन के साथ हुई गंगा महाआरती

Ballia News : रामगढ़ हुकुम छपरा गंगापुर में संचालित महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के तत्वावधान में गंगा दशहरा के पावन अवसर पर आयोजित शिवार्चन एवं गंगा महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर मां भगवती भागीरथी का पूजन कर गंगा आरती का दर्शन किया। हर हर गंगे की गूंज रही।

महर्षि प्रभु वैदिक गुरुकुलम के महर्षि आचार्य पं. मोहित पाठक जी ने कहा कि हम सभी परम सौभाग्यशाली हैं की मां गंगा का पावन तट प्राप्त हैं। हम सभी ऐसे पावन आयोजन कर एकत्रित हो रहे हैं। आज कहीं ना कहीं दूसरा काशी के रूप में यह स्थान परिवर्तित दिि रहा रहा है। गंगा की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे और हम सभी ऐसे आयोजन नित्य प्रतिदिन करें।

 

यह भी पढ़े दरोगा के बेटे का कमाल : नीट में ऑल इंडिया 110वीं रैंक प्राप्त कर धीरज ने बढ़ाया बलिया का मान

यह भी पढ़े बलिया में सड़क पर बेकाबू डीसीएम ने मचाया तांडव, एक की मौत, 9 घायल 

 

गंगा का पावन अवतरण दिवस है। हम सभी के कष्टों के हरण करने के लिए भू-लोक पर आज के दिन ही मां गंगा का आगमन हुआ था। इस दिवस के पावन उपलक्ष्य में गंगा महाआरती का दर्शन लाभ हम सभी ले रहे हैं। उन्हीं की कृपा से हम सभी को यह सब प्राप्त हो रहा है। आचार्य श्री द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्प अनवरत शिवार्चन गुरुकुल गंगा आरती का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 
वेदों की रक्षा सनातन संस्कृति  के उन्नयन के लिए निरंतर हम सभी प्रयासरत हैं।

मास के छुट्टियों के दिन में हम सभी ग्राम ग्राम में मंदिरों में जाकर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित कर धर्म जन  जागृति के लिए कार्य करेंगे। पूजन कर्म गुरुकुलम के वेदा ध्यापक द्वय शौनक द्विवेदी व अभिषेक पांडेय जी ने संपादन कराया। श्री बालक बाबा जी की भी उपस्थिति रहीं। सचिव अशोक मिश्र, मंडल अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, राजकुमार उपाध्याय, पंकज ओझा, उमाशंकर पांडेय, बबलू सिंह, अंगद सिंह, राजकिशोर उपाध्याय, कौशल पांडेय, पप्पू ओझा, अर्जुन पत्रकार, सुरेश मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे।

Tags:

Post Comments

Comments