प्रेमिका के साथ मौज-मस्ती कर रहा था युवक, पीछा करते हुए पहुंच गई पत्नी, फिर क्या हुआ ? देखें Video

प्रेमिका के साथ मौज-मस्ती कर रहा था युवक, पीछा करते हुए पहुंच गई पत्नी, फिर क्या हुआ ? देखें Video

UP News : मेरठ में प्रेमिका के साथ अय्याशी कर रहे युवक को पत्नी ने पीछा करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। मामला नौचंदी थाना क्षेत्र का है। पति की हरकतों को लेकर पत्नी को कई दिनों से शक हो रहा था। गुरुवार को पत्नी ने जीजा के साथ पति का पीछा कर लिया। प्रेमिका के साथ पति को पकड़ा तो पत्नी का खून खौल गया। पति से पहले प्रेमिका के ही बाल नोंचकर पिटाई शुरू कर दी। पति ने प्रेमिका को पत्नी से बचाने की काफी कोशिश की। इस दौरान प्रेमिका भी धमकी देती रही। हंगामा बढ़ने पर भीड़ जुटी तो पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। पूरे मामले के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

बताया जाता है कि नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी शहजाद की शादी शायमा के साथ 16 साल पहले हुई थी। दोनों को दो बच्चे भी हैं। इस बीच शहजाद का प्रेम प्रसंग एक हिंदू लड़की से हो गया। इसकी जानकारी पत्नी को हुई तो घर में विवाद भी हुआ। इसके बाद भी शहजाद प्रेमिका से मिलने उसके रामबाग कॉलोनी में स्थित किराए के मकान में अक्सर चला जाता था। गुरुवार को शहजाद घर से निकला तो पत्नी शायमा ने जीजा के साथ उसका पीछा कर लिया।

पति को प्रेमिका के साथ देखते ही पत्नी का खून खौल गया। पत्नी ने अपना आपा इतना खो दिया और पति की प्रेमिका पर बुरी तरह टूट गई। शादीशुदा और दो बच्चों के पिता के साथ अय्याशी का आरोप लगाते हुए उसके बाल नोचकर पिटाई शुरू कर दी। पति ने किसी तरह प्रेमिका को पत्नी के शिकंजे से छुड़ाया। इस दौरान पिट रही प्रेमिका भी मारने की धमकियां देती रही। आपस में मामला सुलझा लेने की पति मिन्नतें भी करता रहा लेकिन हक छीनने वाली प्रेमिका पर पत्नी बुरी तरह फायर रही। काफी देर तक हंगामा चलता रहा और मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर नौचंदी थाने की पुलिस भी पहुंची गई। पुलिस ने फिलहाल शहजाद को हिरासत में ले लिया है। पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस जांच की बात कह रही है।

यह भी पढ़े Ballia News : जिन्दगी की जंग हार गये सीएचसी अधीक्षक, पांच दिन पहले हुए थे गिरफ्तार

मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, बच्चे लेकर आओ, वो भी देखें
पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ने के दौरान पत्नी बुरी तरह आक्रोशित थी। प्रेमिका की पिटाई करने के साथ ही जोर-जोर से चिल्लाकर कहती रही कि इस लड़की ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। जाओ मेरे बच्चों को भी लेकर आओ। वो भी अपने पिता की करतूत देखें। मैं घर पर मरती रही और यह अय्याशी करता रहा। इस दौरान उसका पति उसे समझाने की कोशिश करता रहा। कहता रहा बैठकर बात कर लेंगे लेकिन पत्नी झटके देकर दूर हटाती रही।

यह भी पढ़े नीट में चमका बलिया की शिक्षक पुत्री अपेक्षा सिंह का सितारा

पंचायत भी हुई, प्रेमिका से दूर रहने का किया था वादा
कुछ दिन पहले परिजनों को लेकर पंचायत भी हुई थी। इसमें पति ने प्रेमिका को छोड़ने का वादा किया था। कुछ दिन सब ठीक रहा, फिर वही सब शुरू हो गया। थाने पहुंची पत्नी ने बताया कि उसकी 2016 में लव मैरिज हुई थी। उसकी 4 व 5 वर्ष की दो बेटियां हैं। तीन महीने से उसका पति प्रेमिको को किराये के मकान में रखकर धोखा देता आ रहा था। पुलिस ने प्रेमिका से बात की तो वह युवक के ही साथ रहने पर अड़ गई। थाने में भी पुलिस के सामने दोनों पक्षों में खूब नोकझोंक हुई। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने कहा कि सूचना मिली थी की पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। मौके पर थाना पुलिस को भेजा गया था, जहां पता चला कि पति-पत्नी का झगड़ा किसी अन्य महिला को लेकर चल रहा है, जो वहां पर मौजूद थी। उस युवती से भी पूछताछ की गई तो युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से यहां पर पहुंची थी। फिलहाल किसी भी पक्ष की तरफ से कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं की गई है। यदि शिकायती पत्र मिलता है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Source : Live Hindustan 

Tags:

Post Comments

Comments