बलिया : पोखरे में नहाते समय युवक को झपट ले गई मौत

बलिया : पोखरे में नहाते समय युवक को झपट ले गई मौत

बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमहर पट्टी उत्तर गांव में शंकरजी मंदिर से सटे पोखरा में नहाते समय एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। 

अमहर पट्टी उत्तर के निवासी आलोक सिंह (49) मंगलवार की दोपहर घर से नहाने के लिए पोखरा पर गये थे। नहाने के लिए वह पोखरा में उतरे और अचानक गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे। पोखरे पर मौजूद युवकों ने उनको डूबते देख शोर मचाया और इसकी सूचना परिवार सहित गांव के लोगों को दी। देखते ही देखते  परिवार और गांव के लोग पोखरे पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें पोखरे से बाहर निकाल कर सीएचसी रसड़ा ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

Tags:

Post Comments

Comments