अधिशासी अभियंता और एआरएम अनुपस्थित, बलिया DM ने लिया एक्शन, जल्द हो रिक्त राशन दुकानों का आवंटन

अधिशासी अभियंता और एआरएम अनुपस्थित, बलिया DM ने लिया एक्शन, जल्द हो रिक्त राशन दुकानों का आवंटन

जिलाधिकारी ने की राजस्व कार्यों की समीक्षा : अभियान चलाकर 05 वर्ष से अधिक पुराने राजस्व वादों को निस्तारित करने के निर्देश

Ballia News : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान परिवहन निगम, परिवहन, नगर-निकाय एवं वाणिज्यकर आदि विभाग में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। वहीं, बैठक में अधिशासी अभियंता  (विद्युत) एवं एआरएम (रोडवेज) के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित किया जाय तथा फीडबैक पर विशेष ध्यान दिया जाय। सभी उप जिलाधिकारी से कहा कि प्रस्ताव कराकर राशन की रिक्त दुकानों की शीघ्र नियुक्ति कर दिया जाय। जिलाधिकारी ने आरआरके से कहा कि समय पर आवेदकों को नकल दिया जाय। अभिलेखागार में अभिलेखों को व्यवस्थित तरीके से रखा जाय।

यह भी पढ़े 18 June Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल

राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को राजस्वों के निस्तारण विशेष कर 5 वर्ष से अधिक पुराने राजस्व वादों को अभियान चलाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पात्र भूमिहीन को ही कृषि पट्टा दिया जाय। आवास बनाने के लिए जिसके पास भूमि नहीं है, ऐसे पात्र व्यक्ति को ही आवास का पट्टा दिया जाय। कहा कि कलेक्ट्रेट एवं तहसील के किसी कर्मचारी का अधिष्ठान से संबंधित कोई भी प्रकरण लंबित न रखा जाय, सभी लंबित प्रकरण को निस्तारित कर दिया जाय।

यह भी पढ़े 15 June Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना रविवार, पढ़ें आज का राशिफल

Tags:

Post Comments

Comments