पापा-मम्मी मैं हार गई हूं : सुसाइड नोट लिखकर डिप्रेशन में जूझ रही युवती ने खुद को किया आग के हवाले

पापा-मम्मी मैं हार गई हूं : सुसाइड नोट लिखकर डिप्रेशन में जूझ रही युवती ने खुद को किया आग के हवाले

UP News : मौत चुनना आसान नहीं होता। उसमें भी खुद को आग लगाना सबसे कठिन। इसमें इंसान तड़प–तड़पकर मरता है। कोई तो बड़ी वजह रहती ही होगी, जिससे कोई भी हो रूहकंपा देने वाली मौत को गले लगाता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से सामने आया है, जहां मंगलवार की रात मौदहा के कजियाना मोहल्ले में एक युवती ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा था कि ‘पापा-मम्मी मैं हार गई हूं...।' युवती का सुसाइड लेटर सोशल मीडिया पर वायरल है।

हमीरपुर में बीमारी से जूझ रही युवती ने मंगलवार रात अपने घर की छत वाले कमरे में खुद को जलाकर मौत की नींद सो गई। बताया जा रहा है कि युवती डिप्रेशन से जूझ रही थी। पुलिस को युवती का सुसाइड लेटर मिला है। युवती के आत्महत्या करने के बाद उसका परिवार सदमे में है।

युवती कस्बा के एक निजी विद्यालय में पढ़ाती थी। युवती ने अपने सुसाइड लेटर में लिखा है 'पापा-मम्मी मैं हार गयी हूं। मैं अब हिम्मत हार गयी हूं। आप सब मेरा इतना ध्यान रख रहे हो, पर मैं सही नहीं हो रही हूं। अब मेरे से और नहीं हो रहा है। आप सबको मैं और परेशान नहीं करना चाहती। मम्मी-पापा अपना ध्यान रखना। दोनो भाईया-मोनू मैं दोनों लोगों से बहुत प्यार करती हूं। आप दोनों मिलकर मम्मी-पापा का ध्यान रखना। लव यू शो मच।

यह भी पढ़े चलती बाइक पर 'इश्कबाजी' का Video Viral, ट्रैफिक पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

Tags:

Post Comments

Comments