Ballia News : प्रधान और सचिव पर वित्तीय अनियमितता का आरोप, डीएम ने गठित की जांच टीम

Ballia News : प्रधान और सचिव पर वित्तीय अनियमितता का आरोप, डीएम ने गठित की जांच टीम

बैरिया, बलिया : मुरलीछपरा ब्लाक की ग्राम पंचायत सोनबरसा के मजरा भगवानपुर तथा रामनगर निवासी पवन कुमार यादव व कौशल कुमार सिंह "गुड्डू" की शिकायत पर जिला प्रशासन ने जांच टीम गठित कर दी है। प्रशासन ने इस आशय का पत्र शिकायतकर्ताओं को भेजकर अवगत कराया है।

शिकायतकर्ताओं ने ग्राम प्रधान और सचिव पर गंभीर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया हैं। शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी बलिया को संबोधित शपथ-पत्र के साथ अपने अलग-अलग प्रार्थना पत्रों में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत सोनबरसा में लगभग 150 विकास कार्यों पर फर्जी भुगतान कर करोड़ों रुपये का गबन किया गया है। शिकायतकर्ताओं ने फर्जी कार्यों से संबंधित 61 पृष्ठों की विस्तृत सूची तथा संबंधित फोटो प्रमाण के रूप में प्रस्तुत किया हैं।

जिलाधिकारी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए 17 मई 2025 को जांच समिति का गठन किया गया है। इस समिति की अध्यक्षता जिला प्रोबेशन अधिकारी बलिया को सौंपी गई है। जांच समिति को निर्देशित किया गया है कि वह समस्त तथ्यों की गहन जांच कर विस्तृत आख्या शीघ्र उपलब्ध कराए। जांच समिति के गठन की सूचना जिला पंचायत राज अधिकारी बलिया द्वारा संबंधित शिकायतकर्ताओं को उनके पते पर पत्राचार के माध्यम से प्रेषित कर दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो।

यह भी पढ़े 17 June Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल

शिवदयाल पांडेय मनन

यह भी पढ़े 15 June Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना रविवार, पढ़ें आज का राशिफल

Tags:

Post Comments

Comments