बलिया एसपी ने फरार चल रहे दो अपराधियों पर घोषित किया ईनाम

बलिया एसपी ने फरार चल रहे दो अपराधियों पर घोषित किया ईनाम

बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दो अपराधियों पर पुरस्कार घोषित किया है। इसमें एक अभियुक्त पर 25 हजार व दूसरे पर 15 हजार रुपये इनाम राशि है। थाना कोतवाली पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 194/2025 धारा 109(1),61(2)(क) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त रोहित वर्मा उर्फ सरल पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी (देवरिया खुर्द थाना फेफना बलिया) की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की आख्या के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) एवं क्षेत्राधिकारी नगर की संस्तुति पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पच्चीस हजार रुपये इनाम राशि की घोषणा की गयी है। 

वहीं,  थाना सहतवार पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 50/2025 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना सहतवार से सम्बन्धित अभियुक्त बीरबल नट पुत्र मनरीका नट (निवासी सिंगही थाना सहतवार) की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक सहतवार की आख्या के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) एवं क्षेत्राधिकारी बांसडीह की संस्तुति पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पन्द्रह हजार रुपये इनाम राशि की घोषणा की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी से संबंधित परिणामजनक सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखते हुए उन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार की राशि प्रदान की जायेगी।

Tags:

Post Comments

Comments