बलिया गाजीपुर के रास्ते चलने वाली जालना-छपरा-जालना विशेष ट्रेन की रेक संरचना संशोधित
On




वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए 07651/07652 जालना-छपरा-जालना विशेष गाड़ी में अतिरिक्त कोच लगाये जाने के फलस्वरूप 07651/07652 जालना-छपरा-जालना विशेष गाड़ी में जालना से 04 जून, 2025 तथा छपरा से 06 जून,2025 से संशोधित रेक संरचना के अनुसार वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 13, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।
Tags:


Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Jun 2025 09:59:55
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से 30 जून, 2025 तक चलाई जा रही 05297/05298...
Comments