Ballia Education : मैथ ओलंपियाड में चमकें बेलहरी बलाक के सितारे, BEO ने किया सम्मानित



बलिया : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पकवाइनार पर आयोजित जनपद स्तरीय मैथ ओलंपियाड (Maths Olympiad) में बेलहरी बलाक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया। जनपदभर के 156 बच्चों न सिर्फ शीर्ष, बल्कि टॉप थ्री में भी बेलहरी का दबदबा रहा। जनपद में गणित जैसे Subject में बेलहरी का नाम रोशन करने वाले बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।
बता दें कि डायट पकवाइनार पर मंगलवार को जनपद स्तरीय मैथ ओलंपियाड (Maths Olympiad) का आयोजन किया गया था, जिसमें बेरुआरबारी ब्लाक को छोड़ 17 शिक्षा क्षेत्रों के 156 बच्चों ने प्रतिभाग किया। मैथ ओलंपियाड का परिणाम बेलहरी ब्लाक को खुशी से सराबोर कर दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय हल्दी में अध्ययनरत कक्षा 6 के छात्र ओमकार जी गुप्ता प्रथम तथा कक्षा 8 के छात्र कुंवर जी भारती तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजानीपुर का छात्र द्वितीय रहा। यही नहीं, बेलहरी का ही जूनियर हाइस्कूल दुधैला गणित प्रदर्शनी में पहले स्थान पर कब्जा जमाया।
बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय हल्दी पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने ओमकार जी गुप्ता तथा कुंवर जी भारती के साथ ही उनके मार्गदर्शक शिक्षक अर्चना सिंह, राकेश गुप्ता व अखिलेश तिवारी को सम्मानित किया। कहा कि ओलंपियाड से न सिर्फ छात्रों की वास्तविक क्षमता उजागर होती हैं, बल्कि एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागृत होती है। इससे बच्चों के लिए अध्ययन करना और अवधारणाओं को जल्दी समझना आसान हो जाता है। बेलहरी के इन बच्चों ने अपनी प्रतिभा के बदौलत शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बच्चो से कहा कि अपनी इस प्रतिस्पर्धा क्षमता को हमेशा बरकरार रखना, सफलताएं आपका कदम चूमेंगी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका निर्मला सिंह, ब्रजभूषण पांडेय, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, निशा कुमारी, पूजा सबिता, अनिता कुमारी, नमिता तिवारी, सबिता, ब्रजेश उपाध्याय, अजहर हुसैन, राजीव मिश्र, अखिलेश कुमार चौबे इत्यादि उपस्थित रहे।

Comments