Half Encounter in Ballia : बलिया में युवा व्यवसाई की हत्या में शामिल दो बदमाशों का एनकाउंटर



Encounter in Ballia : गड़वार थाना पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उनका उपचार चल रहा है। इसमें एक बदमाश पर पहले से 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) बलिया कृपा शंकर ने बताया कि 11/12 अक्टूबर की रात करीब 01.30 बजे गड़वार थाना पुलिस इलाके के रामपुर असली मोड़ पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया, परंतु मोटरसाइकिल सवार बिना रुके पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए मोटरसाइकिल बिना रोके भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया। रामपुर असली जाने वाली सड़क की बांयी पटरी पर बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसल गयी।
पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से पुनः फायर किया। पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में 27 वर्षीय बदमाश राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धूरन सिंह पुत्र लालबाबू सिंह (निवासी : त्रिकालपुर, थाना गड़वार, बलिया) को दाहिने पैर में गोली लगी तथा 23 वर्षीय बदमाश अंगद कुमार पुत्र रंगबहादुर राम (निवासी : भीखमपुर, थाना फेफना, बलिया) को बांये पैर में गोली लगी। वहीं, मोटर साइकिल सवार बदमाश निरंजन सिंह पुत्र शम्भू सिंह (निवासी : त्रिकालपुर, थाना गड़वार, बलिया) मोटर साइकिल लेकर भाग निकला।
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ घूरन सिंह व अंगद कुमार द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 28 सितम्बर 2025 की रात करीब 08.30 बजे त्रिकालपुर में एजाजुल हक को उसी की टैन्ट हाउस की दुकान के अन्दर घुसकर जान से मारने की नीयत से लात घूसों, चाकू और लाठी डन्डों से मारपीट कर अधमरा कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। घायल बदमाश राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ घूरन सिंह व अंगद कुमार का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। पकड़े गए बदमाश राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ घूरन सिंह के कब्जे से एक तमंचा .303 बोर व जिन्दा कारतूस .303 बोर और एक खोखा कारतूस .303 बोर तथा अंगद कुमार के कब्जे से एक तमंचा देशी .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ हैं। भागे हुए बदमाश की तलाश जारी है। अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments