बलिया में 2 लाख का पटाखा बरामद, एजाज अहमद गिरफ्तार



बलिया : कोतवाली पुलिस टीम ने अवैध पटाखों की बिक्री कर रहे एजाज अहमद को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भिन्न-भिन्न कंपनियों के 50 गत्तों में रखा लगभग दो क्विंटल पटाखा बरामद किया। माल्देपुर मोड़ से हैबतपुर गांव मार्ग स्थित टीनशेड की दुकान में मो. एजाज ने पटाखों का भंडारण किया था। वहीं से पटाखों की खुलेआम बिक्री जा रही थी। लोगों के आवागमन मार्ग पर बिना किसी सुरक्षा पटाखा बेचने की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। नायब तहसीलदार भोला शंकर राय मय हमराह, लेखपाल प्रवीण सिंह की मौजूदगी में मो. एजाज (निवासी नई बहेरी, बलिया) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास पटाखा बिक्री का कोई भी लाइसेंस या परमीशन नहीं था।
पुलिस ने दुकान से 31 बंडल मोरी छाप कलर कोटी, 35 बंडल वेल्स राकेट, 64 बंडल कलर कोटि अनार, 41 बंडल बिग अनार,23 बंडल बिजली, 53 बंडल अरुण बुलेट बम,10 बंडल जाली फन, 8 बंडल मोजिटो,45 बंडल अनार स्पेशल, 60 बंडल अनार ज्वाइंट, 02 बंडल स्काई शार्ट,10 बंडल फुलझड़ी 7 सीएन, 12 बंडल फुलझड़ी 10 सीएन,02 बंडल स्टार, 10 बंडल अनार स्पेशल, 01 बंडल 25 शाट, 02 बंडल 20 शाट, 50 डिब्बा डीलक्स चरखा, 65 डिब्बा स्पेशल चरखा, 75 डिब्बा बिग चरखा, 100 डिब्बा सुपर चरखा, 25 बंडल स्नैक टैबलेट, 05 बंडल इण्डिय टाउन मैजिक वन्डर थ्रो, 01 गत्ता छोटा भीम वन्डर थ्रो, 17 बंडल बारह स्टार, 06 बंडल तीस आवाजा, 19 बंडल माइटी स्टम,02 डिब्बा सायरन, 02 डिब्बा मैजिक प्लेस, 01 बंडल रोलिंग शाट,01 बंडल सायरन, 05 बंडल तोता गड्डा, 05 बंडल पेंटा, 70 पैकेट बिजली, 510 पैकेट लक्ष्मी गड्डा,कि 01 गत्ता फुलझड़ी, 04 बंडल पाँच हजारा चटाई, 06 बंडल दो हजारा दाना, 03 पेटी तीस फुलझड़ी, 06 बंडल मिसाइल भिन्न भिन्न कम्पनियों का बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित बाजार की कीमत लगभग 02 लाख रुपये तथा वजन लगभग दो क्विंटल है। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments