बलिया में खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, नष्ट कराया 13 किलो छेना; संग्रहित किए नमूने



बलिया : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की छापामार टीम ने शनिवार को बड़ी करवाई करते हुए 13 किलो छेना नष्ट करा दिया। टीम चार खाद्य पदार्थ के नमूने लिये, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। सहायक आयुक्त द्वितीय डॉ वेद प्रकाश मिश्र द्वारा गठित छापामार टीम परिखरा स्थित (मंडी गेट) तिखमपुर स्थित वैष्णवी मिष्ठान भंडार से दूध व छेना का नमूना संग्रह किया। यहाँ टीम ने तैयार छेना की मिठाई में मक्खियां पाए जाने पर 13 किलो छेना को नष्ट कराया, जिसकी कीमत लगभग दो हजार चार सौ चालीस रुपए है।
टीम ने साफ सफाई के निर्देश संबंधित दुकानदार को दिया। इसके बाद टीम सतीश चंद्र कॉलेज के पास स्थित न्यू श्री कामधेनु स्वीट्स के गोदाम पर पहुंची। निरीक्षण करने के बाद सुधार नोटिस सम्बंधित को दिया। बेल्थरारोड में कार्रवाई करते हुए छापामार टीम ने बाजार में स्थित गोपाल ट्रेडर्स से भुना चना तथा गुड़ का नमूना संग्रह कर किया। सहायक आयुक्त द्वितीय डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि आगामी त्योहारों पर जनता का शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Comments