सीएम डैशबोर्ड से जुड़ा परिषदीय स्कूलों का स्टूडेंट अटेंडेंस प्रोजेक्ट, बलिया BSA ने जारी किए निर्देश ; बोले...



बलिया : परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के मामले में अब कोई मनमानी नहीं चलेगी। सघन निगरानी के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के स्टूडेंट अटेंडेंस प्रोजेक्ट को सीएम डैशबोर्ड से जोड़ दिया गया है। इसलिए अब रोजाना बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराना जरूरी होगा। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी।
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि टाइम एण्ड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों में प्रयुक्त 12 पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अंतर्गत, कक्षावार डिजिटल छात्र उपस्थिति पंजिका के माध्यम से प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित छात्रों की संख्या मुख्यमंत्री डैशबोर्ड (CM Dashboard) पर प्रदर्शित होगी। छात्र उपस्थिति (Student Attendance) प्रोजेक्ट को माह नवम्बर 2025 में माह अक्टूबर की छात्र उपस्थिति के आधार पर जनपदों की रैंकिग निर्धारण में सम्मिलित किया जाएगा।
बीएसए ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रकरण सीएम डैशबोर्ड से सम्बन्धित होने के कारण शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करते हुए अपने-अपने विकास खण्ड के समस्त परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल छात्र उपस्थिति पंजिका के माध्यम से प्रतिदिन छात्रों की उपस्थिति अंकित कराना सुनिश्चित करें। प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत डाटा फीडिंग और अपडेटिंग में कोई विलंब न हो। सभी विद्यालयों से छात्र उपस्थिति का दैनिक अद्यतन (Daily Update) सटीक रूप किया जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
माह अक्तूबर से बलिया की रैंकिंग निर्धारण में अहम होगा स्टूडेंट अटेंडेंस प्रोजेक्ट
बेसिक शिक्षा विभाग में वर्ष 2023 में परिषदीय विद्यालयों की 12 पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन किए जाने के आदेश दिए गए थे, जिनमें उपस्थिति पंजिका भी शामिल थी। इसके लिए स्कूलों को टैबलेट भी उपलब्ध कराए जा चुके हैं, लेकिन शिक्षक संगठनों के विरोध के चलते डिजिटलाइजेशन पूरी तरह नहीं किया जा सका। खासकर आनलाइन उपस्थिति को लेकर ज्यादा विरोध था, लेकिन अब उपस्थिति को अनिवार्य रूप से आनलाइन कर दिया गया है। स्टूडेंट अटेंडेंस प्रोजेक्ट को माह अक्तूबर से बलिया की रैंकिंग निर्धारण में भी शामिल किया जाएगा।

Comments