Ballia News : शिक्षामित्र को टीएससीटी करेगी 50 लाख की मदद



-टीम से जुड़े उनके शिक्षक पति का हार्ट अटैक से पिछले साल 14 दिसम्बर को हो गया था निधन
-संस्था के पदाधिकारियों ने मृतक के घर पहुंचकर पूरी की सहयोग की समस्त औपचारिकताएं
बलिया : प्रदेश के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों हितों के लिए समर्पित संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) जिले के बेरुआरबारी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर एक के दिवंगत शिक्षक सुरेन्द्रनाथ सिंह की शिक्षामित्र पत्नी को अगले पखवारे करीब पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी। सहयोग शुरू करने के लिए सोमवार की सुबह टीएससीटी की जिला टीम ने उनके शिवपुर (बसंतपुर) स्थित आवास पर पहुंचकर सभी औपचारिकताएं पूरी की।
टीएससीटी प्रदेश के चार लाख से अधिक शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारी का ऐसा समूह है जो अपने किसी सदस्य के निधन पर उसके परिवार की आर्थिक मदद करती है। पिछले माह प्रदेश भर के बीस दिवंगत सदस्यों के परिवारों की सहायता की गई। प्रत्येक परिवार को लगभग 50-50 लाख रुपए की धनराशि मिली थी। इस माह 15 अक्टूबर से फिर से मदद की प्रक्रिया शुरू होगी। बीस दिवंगत शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व शिक्षेणत्तर कर्मचारियों के पति, पत्नी या किसी परिजन के बैंक खाते में टीएससीटी से जुड़े प्रदेश के कुल सदस्यों में से करीब 80 फीसदी (करीब तीन लाख 25 हजार) सदस्य प्रत्येक दिवंगत परिवार को 15 रुपये 50 पैसे का सहयोग करेंगे। इस माह सहयोग के लिए 15 अक्टूबर को जारी होने वाली सूची में दिवंगत सुरेन्द्रनाथ सिंह की शिक्षामित्र पत्नी का भी नाम शामिल है।
हर संभव मदद का आश्वासन
टीएससीटी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सोमवार को जिला टीम दिवंगत शिक्षक के घर पहुंची। यहां पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही शोक संवेदना व्यक्त की और उनकी पत्नी समेत चारों अविवाहित पुत्रियों को ढाढ़स बंधाया। विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त करके सहयोग के लिए खाता संख्या समेत अन्य आवश्यक कागजात प्राप्त किये। टीम की मौजूदगी में ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ने दिवंगत शिक्षक की पत्नी व बेटियों से फोन पर बात कर हमेशा साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिला संयोजक सतीश सिंह, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर पासवान, जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, जिला आईटी सेल प्रभारी सनी सिंह, मंडलीय पासवर्ड रिसेट प्रभारी/सह संयोजक संजय कन्नौजिया, सह संयोजक /जीवनदान प्रभारी विजय राय, सह संयोजक / कन्यादान प्रभारी अब्दुल अंसारी, सह संयोजक लालजी यादव, दिनेश वर्मा व राजेश जायसवाल के अलावा बेरुआरबारी ब्लाक संयोजक अरुण सिंह, प्रवक्ता अमरेश कुमार, सह संयोजक सीमा वर्मा, अभयजीत सिंह के साथ ही नेशनल सेल्फ केयर टीम (एनएससीटी) के सक्रिय सदस्य उमेश राम आदि थे।
टीम जिले के छह परिवारों का कर चुकी है मदद
टीएससीटी अपनी स्थापना (26 जुलाई 2020) से अबतक प्रदेश के 416 दिवंगत शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के परिजनों की मदद कर चुकी है। इसमें जिले के छह दिवंगत शिक्षक/शिक्षामित्र क्रमशः सत्येन्द्रनाथ त्रिपाठी (सरयां डीहू भगत, बिल्थरारोड), अशोक यादव (जिगड़ीसर, मनियर), लालजी राम (छितौना मालीपुर, नगरा), दिनेश कुमार दूबे (निपनिया, मनियर), राजकुमार पांडे (बांसडीह) व रिंटू राय (संदवापुर, पंदह) के परिजन शामिल हैं।

Comments