बलिया में शिक्षा विभाग के बाबूओं ने BSA कार्यालय पर धरना संग दिया अल्टीमेटम




बलिया : यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जनपद के समस्त शिक्षा विभाग के लिपिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षा निदेशालय स्तर पर लम्बित 19 सूत्रीय एवं शासन स्तर पर लम्बित 17 सुत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही महानिदेशक स्कूल शिक्षा, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक/बेसिक) उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश प्रयागराज को सम्बोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गयी कि उक्त मांगों एवं समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो प्रान्तीय आह्वान पर 30 अक्टूबर को प्रदेश के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, 12 नवम्बर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, 27 नवम्बर को प्रदेश के मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), 10 दिसम्बर को संयुक्त शिक्षा निदेशक, 23 दिसम्बर को अपर शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश प्रयागराज, 16 जनवरी 2026 को शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश, 29 जनवरी 2026 को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) लखनऊ तथा 10 फरवरी 2026 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ के कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।
फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 25 फरवरी 2026 से महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन प्रारंभ किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में वेद प्रकाश पाण्डेय, अब्बाशी, अक्षय श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, विजय शंकर, इंदु, आलोक, संजय यादव, संदीप श्रीवास्तव, अजय सिंह, मंबोध सिंह, राजेश कुमार, आशुतोष गुप्ता, अभिषेक सिंह, मुहम्मद खालिद, खड्ग बहादुर आदि शामिल रहे।

Related Posts
Post Comments



Comments