प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में रैंकिंग सुधारने को Ballia डीएम सख्त, बेसिक समेत इन विभागों को मिला टारगेट

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में रैंकिंग सुधारने को Ballia डीएम सख्त, बेसिक समेत इन विभागों को मिला टारगेट

बलिया : सीएम डैशबोर्ड के संबंध में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और स्टांप रजिस्ट्रेशन की रैंकिंग में गिरावट पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि योजनाओं की प्रगति में तेजी लाई जाए और निर्धारित समय सीमा के भीतर लक्ष्य पूरे किए जाएं।

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में जिले की रैंकिंग ‘सी’ श्रेणी में आने पर डीएम ने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विभागवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। विभागवार लक्ष्य इस प्रकार निर्धारित किए गए जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों के माध्यम से 500 लाभार्थी, जिला विद्यालय निरीक्षक 50 लाभार्थी, कृषि विभाग किसानों से 20 लाभार्थी, खाद्य विभाग/विक्रेता 50 लाभार्थी, खाद की दुकानें 100 लाभार्थी, जिला पूर्ति अधिकारी (कोटेदार) 50 लाभार्थी, पंचायती राज विभाग 200 लाभार्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी (कर्मचारी) 50 लाभार्थी, कलेक्ट्रेट कर्मचारी 30 लाभार्थी, नगर पालिका (25 वार्ड) 50 लाभार्थी, जिला विकास अधिकारी 185 लाभार्थी, आरएडी विभाग 17 लाभार्थी, ग्राम विकास विभाग 100 लाभार्थी, एएमएआई 500 लाभार्थी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी 30 लाभार्थी, डीआरडीए 05 लाभार्थी, राजस्व विभाग (लेखपाल/कानूनगो) 225 लाभार्थी, एलआरएम 200 लाभार्थी, मुख्य चिकित्साधिकारी 50 लाभार्थी, डीएफओ 100 लाभार्थी।

जिलाधिकारी ने स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन की रैंकिंग में भी ‘सी’ ग्रेड आने पर नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि रैंकिंग सुधार हेतु त्वरित कदम उठाए जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त योजना का कार्य इस माह के अंत तक हर हाल में पूर्ण किया जाए। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़े मद्धेशिया समाज ने राजेश गुप्ता को कर्मयोगी सम्मान से किया विभूषित 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

HALF ENCOUNTER IN BALLIA : पुलिस मुठभेड़ में हत्यारा अभिनंदन गिरफ्तार, बदमाश के पैर में लगी गोली HALF ENCOUNTER IN BALLIA : पुलिस मुठभेड़ में हत्यारा अभिनंदन गिरफ्तार, बदमाश के पैर में लगी गोली
Encounter In Ballia : मनियर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या में वांछित एक अभियुक्त को...
कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें 10 November का राशिफल
ददरी मेले में झूलों की तय हुई दरें : सुनामी झूला ₹100, जानिएं भूत बंगला और हंसी घर का शुल्क
BALLIA BREAKING : वॉलीबॉल नेशनल खेलेंगे आशीष और शीतल, खूब मिल रही बधाई
ददरी मेले में पार्किंग शुल्क तय, साइकिल वालों की बल्ले-बल्ले
बलिया में खेल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना यूपी वॉलीबाल टीम का प्रशिक्षण शिविर
Ballia News : बेटी की मौत पर थाने पहुंचे पिता, जेठ गिरफ्तार