फेफना खेल महोत्सव : पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के नेतृत्व में क्लस्टर दो का शानदार आगाज




बलिया : 'फेफना खेल महोत्सव' के क्लस्टर दो का भव्य आगाज रतसड़ इंटर कालेज के खेल मैदान पर रविवार को हुआ। पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खेल का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रतसड़ की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरवांकला के छात्र छात्राओं ने योग प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रतसड़, अमडरिया, जनऊपुर एवं पंचखोरा न्यायपंचायत के खिलाड़ियों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में हजारों खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

रविवार को बालिका वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में रिया प्रथम, रीतू द्वितीय एवं शिवानी तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ में शिवानी प्रथम, रिया द्वितीय एवं करिश्मा तथा मधुमिता संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में पीयूष कुमार प्रथम, राजा राजभर द्वितीय एवं राजा बाबू तृतीय स्थान पर रहे। क्रिकेट सीनियर वर्ग में चवरी ने बहादुरपुर कारी को बेहद रोमांचक मुकाबले में 9 रन से पराजित किया। निर्णायक की भूमिका ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अजीत कुमार सिंह, शंकर रावत, अजय यादव, अमित सिंह एवं छोटू यादव आदि ने निभाई। कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स तथा क्रिकेट के शेष मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे।

दो दिवसीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सोमवार को रतसड़ इंटर कॉलेज के मैदान में अपराह्न दो बजे पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान रतसड़ पूर्व प्रधान स्मृति सिंह, टुनटुन उपाध्याय, उमेश सिंह, देवेंद्र गिरी, विजय गुप्ता, मनोज सिंह, सोनू सिंह, अमित सिंह, अतुल सिंह, रामप्रवेश राजभर, चंदन राम, मनोज यादव, शमीम अंसारी, शंभू वर्मा, गुलाब चौहान, अजय यादव, दीपक कन्नौजिया, राघवेंद्र सिंह, धर्मराज चौहान, दद्दन यादव, स्मिता तिवारी, रिंकू चौहान, प्रवीण पांडे, स्मिता सिंह, कमलेश यादव आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Related Posts
Post Comments



Comments