Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत



बलिया : वाराणसी-छपरा रेलखंड के छाता हाल्ट पर मंगलवार की सुबह डाउन सियालदह एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कालीचरण वर्मा (45) निवासी छाता थाना बांसडीह रोड के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के छाता निवासी कालीचरण वर्मा मंगलवार को इलाज के लिए छपरा जाने के लिए घर से निकले थे। जैसे ही छाता हाल्ट स्टेशन पहुंचे कि वे ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
वहीं सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पंहुच गए और दहाड़े मारकर रोने लगे। बताया जा रहा है कि मृतक की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब तलाशी ली तो मृतक के जेब से दवा की पर्ची मिली। इससे यह स्पष्ट हुआ कि वे इलाज के सिलसिले में ही कहीं जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Comments