बलिया में 16 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला और वितरित होगा नियुक्ति पत्र




बलिया : प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन 16 अक्टूबर को कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट, रेवती के कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम समन्वयक संतोष तिवारी (सचिव कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट) ने बताया कि रोजगार मेला पूरी तरह से निःशुल्क है। चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। कहा कि मेले में विभिन्न बड़ी कंपनियों एवं संस्थानों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, बीबीए, बीसीए, बी.टेक, एमबीए आदि योग्यता वाले अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकते हैं। कंप्यूटर में दक्ष उम्मीदवारों के लिए भी आकर्षक अवसर उपलब्ध रहेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य पूर्वांचल के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

Related Posts
Post Comments



Comments