मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : बलिया में 03 नवम्बर को बजेगी शहनाई, डीएम ने अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : बलिया में 03 नवम्बर को बजेगी शहनाई, डीएम ने अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश

बलिया : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन आगामी 03 नवंबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम से जुड़े सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और स्पष्ट रूप से कहा कि सभी तैयारियाँ समय से पहले पूरी कर ली जाएं, ताकि आयोजन में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने संबंधित विभागों को कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, टेंट, मंच व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण आदि के लिए जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि विवाह में शामिल होने वाले सभी जोड़ों के दस्तावेजों का समय से सत्यापन किया जाए और लाभार्थियों को योजना के तहत मिलने वाली सहायता समय पर उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के लिए वरदान स्वरूप है। इसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को भव्य, गरिमामय और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने का आह्वान किया। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज सीआरओ त्रिभुवन, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े 7 November Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। अंडर 17...
Ballia News : एमटीसीएस में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 557 बच्चों ने लिया भाग
Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती
Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
Ballia News : 'नकली ' सर्टिफिकेट का खुला राज, स्टाफ नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Ballia News : पूर्व जिला मंत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
सुलझी डबल मर्डर मिस्ट्री : गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी बना हैवान