Ballia News : उत्साह और उमंग के बीच बीच स्काउट गाइड शिविर का समापन



बलिया : स्काउट-गाइड का पंच दिवसीय प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान एवं दक्षता पदक के जांच शिविर का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक जिला ट्रेनिंग कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह एवं ट्रेनिंग काउंसलर उपेन्द्र नारायण सिंह के संचालन में कंपोजिट स्कूल छितौनी शिक्षा क्षेत्र मनियर पर शनिवार को संपन्न हुआ। प्रतिभागी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए टेंट, पुल, गैजेट्स आदि का अद्भुत निर्माण किया। प्राथमिक चिकित्सा और साइकिलिंग दक्षता का प्रदर्शन कर स्काउटिंग के गुर दिखाए। इसमें बच्चों को स्काउट गाइड का सर्टिफिकेट वितरित किया गया।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला स्काउट कमिश्नर एवं ट्रेनिंग काउंसलर ने स्काउटिंग पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। स्काउटिंग की बारीकियों को साझा कर स्काउट गाइड को स्कार्फ पहना दीक्षा प्रदान करने के साथ ही उन्हें सामाजिक सेवा तथा देश सेवा करने की शुभकामनाएं दी। कहा कि स्काउट-गाइड का पंच दिवसीय प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान और दक्षता पदक जांच शिविर एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण है, जो स्काउट्स और गाइड्स को अगले स्तर के कौशल, नेतृत्व और नागरिक जिम्मेदारियों के लिए तैयार करता है। अतिथियों ने धनतेरस और दीपावली की पूर्व संध्या पर विद्यालय की रसोइयों को साड़ी सेट प्रदान किया।
अध्यक्षता कंपोजिट स्कूल छितौनी के प्रधानाध्यपक अरविंद कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह (प्रधानाध्यपक एवं संरक्षक विशिष्ट बीटीसी) एवं कमलेश्वर पांडेय (प्रधानाध्यपक कंपोजिट स्कूल रामपुर विशुनपुरा) ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। समारोह में कंपोजिट स्कूल छितौनी के अध्यापक विवेकानंद तिवारी, आनंद कुमार सिंह, अशरफ अली, दिलीप कुमार यादव, अजीत कुमार, देवनाथ प्रसाद, शकुंतला देवी, मनोज कुमार यादव, अंजू देवी के साथ ही नित्यानंद पांडेय, संजय कुमार पासवान, पंकज कुमार मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, सुनील कुमार इत्यदि ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।

Comments