Ballia News : केपी मेमोरियल महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, छात्राओं में दिखा कला का जादू
On




बलिया : दीपावली त्योहार से पूर्व शनिवार को केपी मेमोरियल महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक अमित कुमार यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की लगभग दो दर्जन छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
प्रबंधक अमित कुमार यादव ने बताया कि दीपावली से पूर्व आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने एक बढ़कर एक रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया है। इसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं सभी प्रतिभागी छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, असलम हाशमी, मनीष कुमार, आशुतोष कुमार, साइना परवीन, सविता गुप्ता आदि मौजूद थे।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
07 Dec 2025 19:02:56
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। अंडर 17...


Comments