बलिया में एक के बाद एक एनकाउंटर, पकड़ा गया गोली से घायल बदमाश शमीम कुरैशी



बलिया : बदमाशों के खिलाफ बलिया पुलिस का एक्शन जारी है। बैरिया के बाद सिकन्दरपुर थाना पुलिस ने चोरी में वांछित बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसक इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है।
गुरुवार को तड़के करीब साढ़े चार बजे सिकन्दरपुर पुलिस खरीद से नदी की तरफ जाने वाले रास्ते की तरफ चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल से आ रहे व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन मोटरसाइकिल सवार बिना रुके भागने के प्रयास में सड़क की बांयी पटरी पर मोटरसाइकिल सहित फिसलकर गिर गया और पुलिस से घिरता देख पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।
पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश का शमीम कुरैशी उर्फ सोनू पुत्र सादिक कुरैशी (निवासी : भरतपुर, हनुमानगंज, थाना सुखपुरा, बलिया) है, जो अपने साथियों के साथ 22/23 अगस्त 2025 की रात व 06/07 सितम्बर 2025 की रात करमौता HP गैस एजेन्सी के अन्दर घुसकर 24 गैस सिलेण्डर की चोरी किया था।
घायल बदमाश समीम कुरैशी उर्फ सोनू उपरोक्त का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। बदमाश के कब्जे से 01 तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस तथा व 01 मोटरसइकि लस्पेलण्डर काले रंग की बिना नम्बर की बरामदगी हुई।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments