बलिया में मंत्री ने रखी मीडिया के लिए कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला, दिव्यांगजनों में बांटी ट्राईसाईकिल



बलिया : प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को माडल तहसील परिसर में मीडिया के लिए बनने वाले कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन विधि-विधान से किया गया। कार्य का शुभारंभ मंत्री ने पूजा-पाठ व नारियल फोड़ कर किया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा तहसील परिसर में 16.85 लाख रुपए से मीडिया कर्मियों के लिए कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य होगा। इसके लिए लंबे समय से मीडिया बंधुओं की मांग चली आ रही थी जिसे पूरा कर दिया गया है। कार्य को समयावधि में पूरा कराया जाएगा जिसका लोगों को लाभ मिले। मीडिया कर्मियों ने इसके लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह साधुवाद दिया। मंत्री ने कहा कि कन्वेंशन सेंटर का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है।
मीडिया कर्मियों के बैठने आदि के लिए इस जनपद में कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे उनको सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मीडिया कर्मी काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे जिससे इसके बन जाने से उनको काफी सहूलियत होगी। कार्यक्रम में चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, मंडल अध्यक्ष रिंकू दुबे, मंडल अध्यक्ष दीनबंधु मौर्या, हर्ष सिंह, शिवजी सिंह चंदेल, अमरीश पांडेय, आशीष सिंह आदि मौजूद रहे।
दिव्यांगजनों को मंत्री ने बांटी ट्राईसाईकिल
प्रदेश सरकार परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आज के विज्ञानी युग में दिव्यांगता अब अभिशाप नही रह गया है। आज केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा दिव्यांगों के लिए अनेकों योजनाएं चलायी जा रही हैं जिसका लाभ उनको सीधे मिल रहा है। मंत्री कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिले के द्विव्याग जन के उत्थान के लिए कृत्रिम सहायक उपकरण वितरण शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंत्री ने 64 ट्राईसाईकिल व 120 दिव्यांगों को एनसरिंग मशीन आदि का वितरण किया। उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन आदि मौजूद रहे। आभार जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने व्यक्त किया।

Comments