बलिया में मंत्री ने रखी मीडिया के लिए कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला, दिव्यांगजनों में बांटी ट्राईसाईकिल 

बलिया में मंत्री ने रखी मीडिया के लिए कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला, दिव्यांगजनों में बांटी ट्राईसाईकिल 

बलिया : प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को माडल तहसील परिसर में मीडिया के लिए बनने वाले कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन विधि-विधान से किया गया। कार्य का शुभारंभ मंत्री  ने पूजा-पाठ व नारियल फोड़ कर किया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा तहसील परिसर में 16.85 लाख रुपए से मीडिया कर्मियों के लिए कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य होगा। इसके लिए लंबे समय से मीडिया बंधुओं की मांग चली आ रही थी जिसे पूरा कर दिया गया है। कार्य को  समयावधि में पूरा कराया जाएगा जिसका लोगों को लाभ मिले। मीडिया कर्मियों ने  इसके लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह साधुवाद दिया। मंत्री ने कहा कि कन्वेंशन सेंटर का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है।

मीडिया कर्मियों के बैठने आदि के लिए इस जनपद में कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे उनको सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मीडिया कर्मी काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे जिससे इसके बन जाने से उनको काफी सहूलियत होगी। कार्यक्रम में चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, मंडल अध्यक्ष रिंकू दुबे, मंडल अध्यक्ष दीनबंधु मौर्या, हर्ष सिंह, शिवजी सिंह चंदेल, अमरीश पांडेय, आशीष सिंह आदि मौजूद रहे।

दिव्यांगजनों को मंत्री ने बांटी ट्राईसाईकिल 

यह भी पढ़े 7 November Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल

प्रदेश‌ सरकार परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आज के विज्ञानी युग में दिव्यांगता अब अभिशाप नही रह गया है। आज केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा दिव्यांगों के लिए अनेकों योजनाएं चलायी जा रही हैं जिसका लाभ उनको सीधे मिल रहा है। मंत्री कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिले के द्विव्याग जन के उत्थान के लिए कृत्रिम सहायक उपकरण वितरण शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंत्री ने 64 ट्राईसाईकिल व 120 दिव्यांगों को एनसरिंग मशीन आदि का वितरण किया। उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन आदि मौजूद रहे। आभार जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने व्यक्त किया।

यह भी पढ़े बलिया में फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : 'नकली ' सर्टिफिकेट का खुला राज, स्टाफ नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई Ballia News : 'नकली ' सर्टिफिकेट का खुला राज, स्टाफ नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
बलिया : फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने के आरोप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) रसड़ा में तैनात...
Ballia News : पूर्व जिला मंत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
सुलझी डबल मर्डर मिस्ट्री : गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी बना हैवान 
7 दिसम्बर का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक Rashifal
Ballia News : 100 मीटर की दौड़ में सलोनी और बृजेश ने मारी बाजी
तिरंगा ओढ़कर घर पहुंचा बलिया का लाल, अंतिम दर्शन को उमड़ा गांव-जवार
Ballia में 1.03 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य, क्रय केंद्र अधिकारियों को डीएम की चेतावनी