Ballia News : शिक्षक की मौत मामले में JE सस्पेंड



Ballia News : अचानक टूटकर गिरे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से शिक्षक की मौत मामले में विद्युत उपकेंद्र (बसंतपुर) के अवर अभियंता (जेई) संतोष कुमार को निलम्बित कर दिया गया है। वहीं, मृतक के परिजन को पांच लाख रुपए का मुआवजा भी विभाग देगा। घटना की जांच के निर्देश दिये गये हैं।
बक्सर (बिहार) जनपद के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत महरौली निवासी मनीष सिंह (50) भरौली गोलम्बर से करीब तीन सौ मीटर दूर स्थित प्राइवेट स्कूल में गणित शिक्षक थे। बीते मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे स्कूल की छुट्टी के बाद वह घर जाने के लिए अपनी बाइक स्टार्ट कर रहे थे। इसी बीच विद्यालय के ऊपर से गुजर रहा हाइटेंशन तार अचानक टूटकर उनके ऊपर गिर गया।
करंट की चपेट में आकर मनीष सिंह की मौत हो गयी। बुधवार को एक्सईएन रामपाल सिंह, एसडीओ रंजीत यादव, जेई विपिन सिंह और करीब 20 लाइनमैनों के साथ पहुंचे बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता लाल सिंह ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया।
एसई ने बताया कि इस घटना में प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने पर जेई को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच करायी जा रही है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विभाग की ओर से मृत शिक्षक के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद विभाग की ओर से दी जाएगी। परिजनों से सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है।

Comments