बलिया में साक्षरता और नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम : डिजिटल फ्रॉड का डटकर मुकाबला, वित्तीय लेनदेन में बरते सावधानी



महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनने को किया जागरूक
बलिया : मिशन शक्ति 5.0 के तहत डिजिटल साक्षरता और नारी सशक्तिकरण विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन सतीश चंद्र कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्ला व विशिष्ट अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन मौजूद रहें। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को डिजिटल युग की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना था।
जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने कहा कि महिलाओं का आर्थिक स्वालंबन जरूरी है, ताकि परिवार व समाज के उत्थान में इनकी भूमिका को रेखांकित किया जा सकें। साथ ही मादा भ्रूण हत्या को रोकना होगा, तभी सामाजिक लिंगानुपात में समानता आ पाएगी। आज के समय में डिजिटल फ्रॉड पर कैसे नियंत्रण पाएं? इसके लिए हमें सक्रिय होकर अपने मोबाइल का उपयोग करना होगा, ताकि डिजिटल फ्रॉड से बचा जा सकें। अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश शुक्ला ने कहा कि डिजिटल फ्रॉड का डटकर मुकाबला करने की आवश्यकता है। किसी भी प्रकार के अवांछित कॉल को रिसीव नहीं करना है।
वित्तीय लेनदेन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यदि कोई आपको डिजिटली अरेस्ट की धमकी देता है तो इससे डरने की बजाय, साइबर क्राइम थाने को सूचित करने की आवश्यकता है। सावधानी ही बचाव है। इसलिए सावधानी पूर्वक डिजिटल लेनदेन करना है। कार्यक्रम में महिलाओं और छात्राओं को डिजिटल माध्यमों के प्रयोग, ऑनलाइन सुरक्षा, सरकारी योजनाओं की जानकारी तथा आत्मनिर्भर बनने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रो. बीएन पाण्डेय प्राचार्य, डॉ अंजु पटेल समन्वयक महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ, निकिता सिंह जेंडर स्पेशलिस्ट, पूनम राजभर जेंडर स्पेशलिस्ट, सुमेश अध्यापिका, बालिकाएं आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments