Ballia News : राज्य स्तरीय कला उत्सव में चमकें मेधावियों का सम्मान, खूब मिल रही बधाई

Ballia News : राज्य स्तरीय कला उत्सव में चमकें मेधावियों का सम्मान, खूब मिल रही बधाई

बलिया : समग्र शिक्षा (मा) की ओर से राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन सेंट एंथोनी कान्वेंट गर्ल्स इंटर कालेज प्रयागराज में हुआ। इसमें आज़मगढ़ मंडल में जनपद बलिया का छात्र देवेश मनी त्रिपाठी, नागा जी सरस्वती विद्या मंदिर, मालदेपुर ने स्वर वाद्य (हारमोनियम) में पूरे प्रदेश तीसरा स्थान हासिल कर मंडल आज़मगढ़ एवं बलिया का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर आज़मगढ़ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल किशोर, जिला विद्यालय निरीक्षक देवन्द्र कुमार गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

कला उत्सव के मण्डलीय नोडल अधिकारी राजकीय इंटर कालेज बलिया के कला अध्यापक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने बताया कि प्रदेश के 18 मंडल के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने कला की 12 विधाओं में प्रतिभाग किया। इसमें आज़मगढ़ मंडल में बलिया से नागाजी के देवेश मणि त्रिपाठी, सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया के खेल खिलौने में सुप्रिया, आशीष वर्मा एवं समूह वादन में पृथ्वी राय, शाश्वत झा, प्रभात कुमार गोयल के साथ डॉ. नुरुल हक तथा अमित उपध्याय रहे। वहीं मऊ से पब्लिक बालिका कालेज बरामद पुर की दृश्य कला में आयुसी ओझा, सोनी धापा बालिका इंका से कहानी वाचन में अनन्या चौहान, ख़ुशी वर्मा, टाउन इंटर कालेज, मुहमदाबाद से तबला में नीरज मौर्या इनके साथ मऊ की नोडल ऋचा त्रिपाठी एवं राम जी पाण्डेय रहे।

विक्रम इंका मुहम्मद पुर आज़मगढ़ से समूह नाटक  में रिया, सलोनी शर्मा, आस्था, शीतल, पलक, पलक कुमारी ने प्रतिभाग किया। राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महापौर प्रयागराज उमेश चंद्र गणेश केशरवानी रहे। इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा (मा) लखनऊ विष्णु कांत पाण्डेय, संयुक्त शिक्षा निदेशक समग्र शिक्षा (मा) उप्र सांत्वना तिवारी, परियोजना निदेशक मोनिका रानी, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पीएम सिंह, निधि पालीवाल आदि शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थिति थे।

यह भी पढ़े वंदे मातरम का 150 वर्ष : बलिया में छात्रों की रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

देवेश मणि उपध्याय सुप्रसिद्ध संगीत गायक डॉ अरबिंद उपध्याय एवं संगीतज्ञ श्रीमती जया उपध्याय के सुपुत्र है। इस शानदार प्रदर्शन पर नागाजी सरस्वती विद्यामंदिर माल्देपुर परिवार के साथ ही प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सबीम स्कूल अगरसंडा के डायरेक्टर डॉ. कुंवर अरुण सिंह गामा, प्रिंसिपल अर्पिता सिंह, अतुल तिवारी, प्रमोद श्रीवास्तव, आनंद प्रकाश मिश्रा ने बधाई दिया है।

यह भी पढ़े बलिया में खेल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना यूपी वॉलीबाल टीम का प्रशिक्षण शिविर

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। अंडर 17...
Ballia News : एमटीसीएस में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 557 बच्चों ने लिया भाग
Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती
Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
Ballia News : 'नकली ' सर्टिफिकेट का खुला राज, स्टाफ नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Ballia News : पूर्व जिला मंत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
सुलझी डबल मर्डर मिस्ट्री : गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी बना हैवान