परिषदीय स्कूलों में छात्र उपस्थिति का होगा सत्यापन, BSA ने जारी किया आदेश



Ballia News : बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कहा है कि जिन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 90 प्रतिशत या उससे अधिक है, उसका अनवरत सत्यापन कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिन विद्यालयों में उपस्थिति 70 प्रतिशत से कम है, उन विद्यालयों में नामांकित बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित कर शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जायेगी। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का अनुपालन अपने शिक्षा क्षेत्र में कराना सुनश्चित करें।
बीएसए ने यह आदेश मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की प्रदर्शित प्रगति के आधार पर आयुक्त आजमगढ़ मण्डल द्वारा विकास कार्यों की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक में मिले दिशा-निर्देश के क्रम में जारी किया है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी दशा में छात्र-छात्राओं की फर्जी उपस्थिति दर्ज न होने पाये। विद्यालयों पर निर्धारित मीनू व गुणवत्ता के अनुसार मध्यान्ह भोजन बच्चों को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करायें।



Comments