संपूर्ण समाधान दिवस : बलिया डीएम-एसपी ने सुनीं फरियाद, दिए जरूरी निर्देश

संपूर्ण समाधान दिवस : बलिया डीएम-एसपी ने सुनीं फरियाद, दिए जरूरी निर्देश

बलिया : तहसील रसड़ा में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आमजन की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे और अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। इस अवसर पर नाली निर्माण, खड़ंजा मरम्मत, भूमि विवाद, अवैध खलिहान और तालाबों पर कब्जे से संबंधित कई मामले सामने आए।

जिलाधिकारी ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित लेखपालों एवं कानूनगो को निर्देशित किया कि राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 187 आवेदन पत्र आए जिसमें 15 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।

शिकायतकर्ता बिट्टू प्रसाद पुत्र इंद्रजीत प्रसाद (ग्राम नत्थोपुर, पोस्ट गोपालपुर, ब्लॉक चिलकहर) ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरा जाति प्रमाण पत्र तो बन गया है, लेकिन मेरे भाई का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक शिकायत का त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी समाधान हो। उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देश दिया कि अवैध खलिहानों व तालाबों के कब्जे से संबंधित सभी मामलों का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र निस्तारण कराएं।

यह भी पढ़े Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल, बीएसए समेत तमाम शिक्षकों ने परिवार को बंधाया ढाढ़स

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कानून-व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही और आमजन से शांति बनाए रखने व प्रशासन को सहयोग देने की अपील की। समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण करते हुए लोगों को समाधान का भरोसा दिलाया। इस समाधान दिवस में एसडीएम रसड़ा, सीएमओ, डीडीओ एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े बलिया में करंट से युवक की मौत

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

MTCS में हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उमंग के साथ मनाया गया दीपोत्सव, दिखी ऑपरेशन सिंदूर की झलक MTCS में हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उमंग के साथ मनाया गया दीपोत्सव, दिखी ऑपरेशन सिंदूर की झलक
बलिया : मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल पचरुखिया में शनिवार को दिवाली का उत्सव हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उमंग के साथ मनाया...
Ballia News : उत्साह और उमंग के बीच बीच स्काउट गाइड शिविर का समापन
संपूर्ण समाधान दिवस : बलिया डीएम-एसपी ने सुनीं फरियाद, दिए जरूरी निर्देश
Ballia News : सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
Ballia News : नहीं रहे समाजसेवी बीके सिंह, शोक की लहर
Ballia News : केपी मेमोरियल महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, छात्राओं में दिखा कला का जादू
धनतेरस पर करें ये अचूक उपाय, धन-संपदा में वृद्धि