MTCS में हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उमंग के साथ मनाया गया दीपोत्सव, दिखी ऑपरेशन सिंदूर की झलक



बलिया : मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल पचरुखिया में शनिवार को दिवाली का उत्सव हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उमंग के साथ मनाया गया। प्रत्येक सदन के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने हाउस मेंटर्स के मार्गदर्शन में सुंदर और आकर्षक रंगोली टू फेस ऑफ इंडिया, ऑपरेशन सिंदूर, तांत्रिक विद्या, वर्ल्ड कप, न्यूरॉन्स एवं अनेकों डिज़ाइन प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों की रचनात्मकता, सहयोगात्मक और सांस्कृतिक समझ का सुंदर प्रदर्शन देखने को मिला। विद्यालय प्रबंधक प्रेम किशोर ने सभी अध्यापकों को दीपावली का उपहार भेंट किया। विद्यालय के कोऑर्डिनेटर ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की।प्रधानाचार्य रवि कुमार पांडे ने दिवाली पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री राम वन से जब वापस अयोध्या आए तो सभी अयोध्या वासी ने दीप जलाकर स्वागत एवं खुशियां मनाई, तब से दीपावली पर्व मनाया जाता है।
कहा कि विद्यार्थियों पटाखा कम फोड़े, ताकि पर्यावरण दूषित ना हो। मौके पर शिक्षक रमेश सिंह, अरविंद वर्मा, विनय पांडे, सुधांशु मिश्रा, तन्नू दुबे, अर्चना ओझा, अक्षय मिश्रा, नेहा सिंह, रुचि पांडे, ओमप्रकाश, राजेश राना, दिनेश जी, जेपी सहाय, प्रियंका पांडे, आशा पांडे, सरिता सिंह, सुरेश शर्मा, उदय यादव, मुन्नी, मुन्ना तिवारी, गोबिंद, संतोष सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। प्रबंधक प्रेम किशोर ने सभी छात्रों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

Comments