Ballia News : नहीं रहे समाजसेवी बीके सिंह, शोक की लहर



बलिया : क्षेत्र के वयोवृद्ध समाजसेवी, प्रखर वक्ता बीके सिंह (84) का निधन शनिवार को लम्बी बीमारी के उपरान्त इलाहाबाद में हो गया। चांदपुर (बैरिया) निवासी बीके सिंह को अधिकांशतः लोग "नेताजी" ही कहते थे। वे हृदय रोग से पीड़ित थे और करीब 10 दिनों से प्रयागराज के निजी हॉस्पिटल में भर्ती थे। शनिवार को लगभग 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
समाजसेवा के लिए ही उन्होंने अपने जीवन में पांच सरकारी नौकरियों को ज्वाइन करके रिजाइन भी कर दिया था। ये जनता दल के जिला मंत्री भी रह चुके थे। वर्ष 1989 में लोकदल के टिकट पर द्वाबा विधानसभा से विधान सभा से चुनाव भी लड़े थे। उन्होंने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए बैरिया में चौधरी चरण सिंह दिव्यांग विद्यालय की भी नींव रखा था, जिसके वे प्रबंधक थे। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार प्रयागराज के संगम तट पर किया जायेगा।

Comments