शादी से पहले प्रेग्नेंट प्रेमिका ट्रेन से कटी, आशिक थामे रह गया हाथ

शादी से पहले प्रेग्नेंट प्रेमिका ट्रेन से कटी, आशिक थामे रह गया हाथ

UP News : उत्तर प्रदेश के औरैया में एक दर्दनाक हादसे में महिला और उसके पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। दोनों ट्रेन से कटकर खत्म हो गए। 2 बार शादी कर चुकी महिला अभी कुछ समय से एक शख्स के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी और वह गर्भवती भी हो गई थी। दीपावली पर दोनों शादी करने वाले थे। लेकिन रात में रेलवे स्टेशन पर बहस के बाद कांड हो गया।यह घटना औरैया के दिबियापुर के संत रविदास नगर की है।

32 साल का सुनील नाम का शख्स रेलवे स्टेशन के पास फल का ठेला लगाता है। उसका करीब एक साल से पूजा (28) से अफेयर चल रहा था। 3 महीने पहले वह महिला को उसके पांच साल के बेटे दीपक के साथ अपने साथ घर ले गया। सुनील के साथ आने के बाद पूजा गर्भवती हो गई। पूजा के पहले पति की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरा पति उसे छोड़कर चला गया था। सुनील और उसके घरवालों को सब बात पता थी और वे रिश्ते के लिए तैयार थे। दीपावली के बाद दोनों महामाई मंदिर में जाकर शादी भी करने वाले थे। लेकिन इसी बीच किसी वजह से उनमें आपस में अनबन हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेलवे स्टेशन से घर जाने की बात को लेकर उनमें तकरार हुआ। सुनील पैर में दर्द की वजह से कुछ देर वहीं बैठने को बोल रहा था। विवाद के बाद पूजा गुस्से में बेटे का हाथ थामकर घर जाने लगी। ट्रैक पार करते समय ध्यान नहीं दिया और पीछे से आ रही तेज रफ्तार अमृत भारत ट्रेन की चपेट में आ गई। सुनील के अनुसार ट्रेन आती देखकर उसने आवाज दी और पीछे भागा। उसका हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश भी की। लेकिन ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। सिर्फ उसका हाथ ही मेरे हाथ में आया। मेरे सामने दोनों मां-बेटे के शरीर कट गए। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े बलिया में 2 लाख का पटाखा बरामद, एजाज अहमद गिरफ्तार

मृतक पूजा कानपुर देहात के रूरा थाना के सिठमरा गांव की निवासी थी। सुनील ने बताया कि पूजा की पहली शादी 8 साल पहले हुई थी। लेकिन बीमारी की वजह से पहला पति चल बसा। इसी शादी से उसका बेटा दीपक था। इसके बाद घरवालों ने भोगनीपुर में उसकी दूसरी शादी करा दी, लेकिन दूसरे पति ने पूजा को छोड़ दिया था। फिर वह औरैया में अपनी बुआ के घर आ गई थी। सुनील बुआ के घर के सामने ही दुकान चलाता था। दोनों में संपर्क हो गया और बातचीत के साथ ही रिश्ता गहराता चला गया। फिर वे साथ रहने लगे और अब शादी की भी तैयारी कर ली थी।

यह भी पढ़े Ballia News : बाइक में टच कर गया टेंपो, चालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ; बचाव करने वाले युवक की हत्या

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

HALF ENCOUNTER IN BALLIA : पुलिस मुठभेड़ में हत्यारा अभिनंदन गिरफ्तार, बदमाश के पैर में लगी गोली HALF ENCOUNTER IN BALLIA : पुलिस मुठभेड़ में हत्यारा अभिनंदन गिरफ्तार, बदमाश के पैर में लगी गोली
Encounter In Ballia : मनियर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या में वांछित एक अभियुक्त को...
कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें 10 November का राशिफल
ददरी मेले में झूलों की तय हुई दरें : सुनामी झूला ₹100, जानिएं भूत बंगला और हंसी घर का शुल्क
BALLIA BREAKING : वॉलीबॉल नेशनल खेलेंगे आशीष और शीतल, खूब मिल रही बधाई
ददरी मेले में पार्किंग शुल्क तय, साइकिल वालों की बल्ले-बल्ले
बलिया में खेल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना यूपी वॉलीबाल टीम का प्रशिक्षण शिविर
Ballia News : बेटी की मौत पर थाने पहुंचे पिता, जेठ गिरफ्तार