Ballia News : सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
On




बलिया : सड़क हादसे में घायल मनियर थाना क्षेत्र के फतेहपुर पिलुई निवासी हरिशंकर यादव (45) की मौत ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान शनिवार को हो गई। शव गांव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।
मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर पिलुई गांव स्थित काली माई मंदिर के समीप एक मिस्त्री अपने दुकान पर सोमवार की सुबह ई-रिक्शा बना रहा था, तभी गांव निवासी हरि शंकर यादव दुकान पर पहुंचे और ई-रिक्शा पर बैठ कर चाबी ऑन कर दिया।
इससे ई-रिक्शा आगे बढ़कर सड़क नीचे पलट गया, जिससे हरिशंकर यादव गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
07 Dec 2025 19:02:56
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। अंडर 17...


Comments